कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने मोदी के लिए विवादित बयान देकर बड़ी मुसीबत मोल ले ली है. बयान पर खुर्शीद घर में ही घिर गए हैं. सलमान खुर्शीद के बयान की राहुल गांधी ने निंदा कर दी है.
राहुल गांधी ने कहा है कि ऐसे बयान का समर्थन नहीं किया जा सकता है. आपको बता दें सलमान खुर्शीद ने नरेंद्र मोदी को नपुंसक कह दिया था और उसके बाद आज तक से जब बात की तब भी अपने बयान पर कायम रहे. खुर्शीद ने कहा- मोदी को नपुंसक न कहूं तो क्या कहूं.
राहुल गांधी ने गुरुवार को इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के उस बयान का समर्थन नहीं करते जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को 'नपुंसक' कहा था. खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश में उनके संसदीय क्षेत्र फरु खाबाद में 25 फरवरी को रैली के दौरान मोदी को नपुंसक करार देते हुए कहा था कि वह 2002 का गुजरात दंगा रोकने में नाकाम रहे हैं.
कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी कहा कि पार्टी इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करती. संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी इस तरह की भाषा के इस्तेमाल का समर्थन नहीं करती. यह भाजपा की भाषा है, लिहाजा कांग्रेस नेताओं को इसस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. राहुल ने जो कहा वह सही है.'
उधर, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनीष तिवारी ने कहा, 'कांग्रेस सिर्फ उस भाषा का इस्तेमाल करेगी जो जनता को स्वीकार्य हो.'