नोटबंदी को लेकर सामने आई कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस रिपोर्ट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि नोटबंदी ने करोड़ों किसानों का जीवन नष्ट कर दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ''नोटबंदी ने करोड़ों किसानों का जीवन नष्ट कर दिया है. अब उनके पास बीज-खाद खरीदने के लिए पर्याप्त पैसा भी नहीं है, लेकिन आज भी मोदी जी हमारे किसानों की दुर्भाग्य का मज़ाक़ उड़ाते हैं. अब उनका कृषि मंत्रालय भी कहता है, नोटबंदी से टूटी किसानों की कमर!''
आपको बता दें कि हाल ही में नोटबंदी के दो साल पूरे हुए हैं. पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने नोटबंदी पर मोदी सरकार को जमकर घेर रहे हैं.
कृषि मंत्रालय ने संसदीय समिति को सौंपी रिपोर्ट
केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि किसानों पर नोटबंदी के फैसले का काफी बुरा असर पड़ा था. वित्त मंत्रालय से जुड़ी संसद की एक स्थायी समिति की बैठक में कृषि मंत्रालय ने माना है कि नगदी की कमी के चलते लाखों किसान, रबी सीजन में बुआई के लिए बीज-खाद नहीं खरीद सके. जिसका उनपर काफी बुरा असर पड़ा. कृषि मंत्रालय ने नोटबंदी के असर पर एक रिपोर्ट भी संसदीय समिति को सौंपी है.
किसान नहीं खरीद पाए बीज-खाद
कृषि मंत्रालय ने समिति को बताया कि नोटबंदी जब लागू हुई तब किसान या तो अपनी खरीफ की पैदावार बेच रहे थे या फिर रबी फसलों की बुआई कर रहे थे. ऐसे समय में किसानों को नगदी की बेहद जरूरत होती है, पर उस समय कैश की किल्लत के चलते लाखों किसान बीज और खाद नहीं खरीद सके.