scorecardresearch
 

राहुल गांधी का आरोप, जितने पैसे PM ने दोस्तों के माफ किए उतने में बनते 40 एम्स

Rahul Gandhi Tweet राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा वार किया है. राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर बैंकों के हजारों करोड़ चंद दोस्तों के नाम कर देने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार निशाना बना रहे हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी ने चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए. अब साल के आखिरी दिन फिर राहुल ने मोदी को घेरा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्तों के 41 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा माफ कर दिए. राहुल ने लिखा कि इतने दाम में गरीबों के लिए काफी काम हो सकते थे.

राहुल ने फिर तुकबंदी का इस्तेमाल किया. राहुल ने ट्वीट में लिखा, ''चौकीदार का भेष, चोरों का काम, बैंकों के 41,167 करोड़, सौंपे जिगरी दोस्तों के नाम.'' कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा कि इतने रुपये में MNREGA के एक साल का खर्च निकल जाता, तीन राज्यों के किसानों का कर्ज माफ हो जाता, देश में 40 नए एम्स अस्पताल खुल जाते.

Advertisement

आपको बता दें कि राहुल गांधी पिछले काफी समय से मोदी सरकार पर कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने का आरोप लगा रहे हैं.

कांग्रेस तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को मात देकर पूरे जोश में है. जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस ने अपने चुनावी वादे को निभाते हुए छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ किया. अब वह केंद्र सरकार पर भी ऐसा करने का दबाव बना रही है.

हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों में राहुल गांधी के चौकीदार वाले आरोपों पर पलटवार किया है. हिमाचल प्रदेश, ओडिशा की रैलियों में प्रधानमंत्री ने कहा था कि चौकीदार से कुछ लोगों को डर लग रहा है इसलिए आज गालियां दे रहे हैं.

गाजीपुर की रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि चौकीदार ने दिन-रात मेहनत की है, इसी कारण कुछ लोगों को चिंता हो रही है. पीएम ने कांग्रेस के कर्ज माफी प्लान को भी किसानों से धोखा बताया था.

 

Advertisement
Advertisement