डोकलाम मामले पर भले ही केंद्र सरकार कह रही हो कि ये सुलझ गया है पर ऐसा लगता नहीं है. चीन डोकलाम इलाके में एक बार फिर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रहा है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा है कि मोदी जी, अगर जब आपको अपनी तारीफ करने से फुर्सत मिले तो क्या इसे समझाएंगे? राहुल ने ये ट्वीट एक खबर को शेयर करते हुए किया. इसमें कहा गया है कि डोकलाम पर अभी भी 500 से ज्यादा चीनी सैनिक तैनात हैं.
Modiji, once you're done thumping your chest, could you please explain this?https://t.co/oSuC7bZ82x
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 6, 2017
गौरतलब है कि चीन ने डोकलाम में उस जगह के पास बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को तैनात कर रखा है, जहां 73 दिन तक भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध रहा था. इससे संकेत मिलता है कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीमा पर तनाव अभी तक कम नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि डोकलाम में चीन अपने सैनिकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा रहा है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है. इस पर भारत का चिंतित होना लाजमी है.
एयरचीफ ने भी चेताया था
डोकलाम पठार में चुंबी घाटी में चीनी बलों की मौजूदगी की वजह से तनाव पसरे होने का संकेत वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने भी दिया था. उन्होंने कहा था कि दोनों पक्ष सीधे तौर पर आमने-सामने नहीं हैं. हालांकि चुंबी घाटी में अब भी उनके जवान तैनात हैं और मैं आशा करता हूं कि वे वापस चले जाएंगे क्योंकि इलाके में उनका अभ्यास पूरा हो गया है. डोकलाम को लेकर चीन और भूटान के बीच क्षेत्रीय विवाद रहा है तथा भारत इस मुद्दे पर भूटान का समर्थन कर रहा है.
73 दिन तक चला था विवाद
भारत और चीन की सेनाओं के बीच डोकलाम में 16 जून से 73 दिन तक गतिरोध की स्थिति बनी रही थी. इससे पहले भारत की सेना ने चीन की सेना द्वारा विवादित क्षेत्र में एक सड़क के निर्माण पर रोक लगा दी थी. गतिरोध के दौरान भूटान और भारत एक दूसरे से संपर्क में रहे जो गत 28 अगस्त को खत्म हुआ.
इस तरह की भी खबरें हैं कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने यातुंग में अग्रिम चौकी पर सैनिकों की संख्या और बढ़ा दी है. सूत्रों के मुताबिक डोकलाम पठार में चीन के सैनिकों को तैनात किया गया है लेकिन सर्दियों में वे इलाका छोड़कर चले जाते हैं.