पंजाब नेशनल बैंक-नीरव मोदी मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करना लगातार जारी है. सोमवार को राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में पीएम पर वार किया और पूछा कि 'न खाऊंगा, न खाने दूंगा' कहने वाले चौकीदार कहां हैं?
राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि पहले ललित मोदी, उसके बाद विजय माल्या और अब नीरव मोदी भी फरार हो गया है. लेकिन ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा कहने वाले देश के चौकीदार कहां हैं. राहुल ने लिखा कि साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार है, उनकी चुप्पी चीख-चीख कर बताए वो किसके वफादार हैं.
पहले ललित फिर माल्या
अब नीरव भी हुआ फरार
कहाँ है 'न खाऊँगा, न खाने दूँगा' कहने वाला देश का चौकीदार?
साहेब की खामोशी का राज़ जानने को जनता बेकरार
Advertisementउनकी चुप्पी चीख चीख कर बताए
वो किसके हैं वफादार#ModiRobsIndia
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 19, 2018
गौरतलब है कि इस मामले को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में जुबानी जंग लगातार जारी है. कांग्रेस लगातार पीएम मोदी और बीजेपी पर इस घोटाले का दोष लगा रही है, तो बीजेपी कह रही है कि ये घोटाला 2011 में यूपीए सरकार के दौरान ही हुआ था. मोदी सरकार ने तो इसका घोटाला किया है.
PNB महाघोटाला: 3 आरोपियों को रिमांड, नीरव फरार, कैसे वसूल होंगे 11400 करोड़?
नीरव मोदी को मिलेगा पापों का फल- रामदेव
दूसरी तरफ योगगुरू रामदेव ने इस मामले को लेकर सरकार का बचाव किया है. रामदेव ने कहा कि ललित मोदी हो या नीरव मोदी जो भी ऐसा शर्मनाक काम करता है, वो देश को शर्मसार करने वाली बात है. लोग घोटाले करके देश को बदनाम करते हैं. मोदी सरकार इस नीरव मोदी को उसके असली ठिकाने तक पहुंचाएगी, उसके पापों का फल उसको जरूर मिलेगा.
PNB महाघोटाला: 3 आरोपियों को रिमांड, नीरव फरार, कैसे वसूल होंगे 11400 करोड़?
रविवार को भी किया था वार
इससे पहले राहुल गांधी ने रविवार को भी ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. राहुल ने कहा कि पीएम बच्चों से 2 घंटे तक बात करते हैं, लेकिन नीरव मोदी मामले पर दो मिनट भी नहीं बोल रहे हैं.
राहुल ने ट्वीट में लिखा कि पीएम बच्चों को 2 घंटे तक बताते हैं कि परीक्षा में कैसे पास हो, लेकिन 22 हजार करोड़ रुपए के घोटाले पर दो मिनट तक नहीं बोलते हैं. राहुल ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली घोटाले के बाद से ही छुपे हुए हैं. उन्होंने लिखा कि अगर आप दोषी हैं तो इस प्रकार का बर्ताव करना बंद करें और बोलें.
नीरव-चोकसी थे और बड़ी लूट की फिराक में, PNB घोटाले के पर्दाफाश से फिरा पानी!