scorecardresearch
 

राहुल ने दोहराया मोदी का डायलॉग, 'जो 70 साल में नहीं हुआ वो अब हो रहा है'

पूरे देश में इस भारत बंद के समर्थन में कांग्रेस के अलावा अन्य 20 राजनीतिक दल सड़कों पर उतरे हैं. कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. राहुल ने राजघाट पहुंच महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद उन्होंने विपक्ष के मार्च की अगुवाई की.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में आज पूरा विपक्ष सड़कों पर है. देशभर में कई जगह प्रदर्शन हो रहे हैं, इस दौरान कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में मोदी सरकार के खिलाफ धरना दिया. कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां मोदी सरकार को जमकर कोसा.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ किसानों को रोजगार देने की बात की, किसानों और महिलाओं की रक्षा करने की बात की जिसपर लोगों ने भरोसा किया. उन्होंने कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री ने इनमें से कोई भी वादे पूरे नहीं किए.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि जो सत्तर साल में नहीं हुआ वह अब हो रहा है. वह सही हैं कि जो 70 साल में नहीं हुआ वो इन चार साल में हुआ है. क्योंकि आज एक हिंदुस्तानी दूसरे हिंदुस्तानी से लड़ रहा है, आज एक धर्म दूसरे धर्म से तो वहीं एक जाति दूसरी जाति से लड़ रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पेट्रोल आज 80 के पार और डीज़ल करीब 80 के पास पहुंच गया है. आज एलपीजी के दाम 800 रुपए तक पहुंच गए हैं. पहले पूरे देश में पीएम मोदी घूम-घूमकर कहते थे कि पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं लेकिन आज एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं.

राहुल ने कहा कि बलात्कार की घटना में बीजेपी के विधायक शामिल होते हैं, लेकिन पीएम चुप ही रहते हैं. राहुल ने कहा कि पता नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौन-सी दुनिया में हैं, बस भाषण ही देते रहते हैं. देश में सिर्फ 15-20 व्यापारियों को रास्ता दिख रहा है, लेकिन किसानों को रास्ता नहीं मिल रहा है. किसानों का कर्ज माफ नहीं हो रहा है, लेकिन एक व्यापारी को 45 हजार करोड़ का तोहफा दे दिया जाता है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देशभर में टॉयलेट बना दिए लेकिन उनमें पानी नहीं है. पीएम मोदी को देखकर आज पूरा देश तंग आ गया है, हमने सोचा था कि हिंदुस्तान को एक टैक्स दिया जाए. लेकिन आज पांच-पांच टैक्स दे दिए हैं.

रामलीला मैदान से राहुल गांधी ने कहा कि आज पूरा विपक्ष एक साथ है, जो दर्शाता है कि ये लड़ाई विचारधारा की है. पूरा विपक्ष एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहा है. नोटबंदी और जीएसटी के कारण छोटे दुकानदारों को तबाह कर दिया गया. 

Advertisement

राहुल से पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को एक होना होगा, छोटे मुद्दों को भूल लोगों की आवाज़ को उठाना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार बदलने का वक्त आने वाला है, मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है.

Advertisement
Advertisement