वर्धा जिले के जिस सेवाग्राम आश्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी रहते थे, वहां आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी पहुंचे थे. यहां सोनिया-राहुल ने भोजन किया. इसके बाद उन्होंने अपने जूठे बर्तन खुद धोए.
दोनों नेता यहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में शामिल होने आए थे. राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की 149वीं जयंती के मौके पर ‘बापू कुटी’ में एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया. आश्रम में अपने आखिरी वर्षों में बापू इसी कुटिया में रहे थे. राहुल और सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सीडब्ल्यूसी सदस्यों ने भी बापू कुटी में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद आश्रम में भोजन के बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने अपनी प्लेट खुद धोई.
कांग्रेस में निर्णय लेने की सर्वोच्च इकाई की बैठक उस जगह हुई जहां महात्मा गांधी के नेतृत्व में 1942 में ‘भारत छोड़ो’ का प्रस्ताव मंजूर किया गया था. कांग्रेस अध्यक्ष ने आश्रम में महात्मा के कार्यालय का भी दौरा किया. अंग्रेजों के खिलाफ 1930 में प्रसिद्ध दांडी नमक मार्च के बाद महात्मा गांधी ने वर्धा को अपना घर बना लिया था.#WATCH: Sonia Gandhi and Rahul Gandhi wash their plates after lunch in Sevagram (Bapu Kuti) in Wardha. #Maharashtra pic.twitter.com/hzC3AGe7kj
— ANI (@ANI) October 2, 2018
इसके बाद वर्धा में आयोजित रैली में राहुल ने गांधी जयंती पर मोदी के आर्टिकल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके मित्र अनिल अंबानी, जिन्हें एचएएल से राफेल का कॉन्ट्रैक्ट छीन कर दिया गया, उनकी जेब में 30 हजार करोड़ डाले. आप बताएं कि ये कैसी चौकीदारी है. अनिल अंबानी पर 45 हजार करोड़ का कर्जा है. कॉन्ट्रैक्ट मिलने से 10 दिन पहले अनिल अंबानी ने कंपनी बनाई.
फ्रांस के राष्ट्रपति ने बताया कि मुझे नरेंद्र मोदी ने अनिल अंबानी की कंपनी के बारे में बताया. राहुल ने फिर पीएम से सवाल किया कि मोदी बताएं कि उन्होंने क्यों 526 करोड़ का राफेल 1600 करोड़ में खरीदा. राहुल ने कहा कि पीएम मोदी देश की आंख में आंख नहीं डाल पा रहे, क्योंकि उन्होंने झूठ बोला.