आईआईटी एडवांस एग्जाम में सफल हुए प्रतापगढ़ के दो भाइयों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. इन्हें बधाई देने वालों में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शुमार हो गए.
राहुल गांधी ने किया फोन
शनिवार सुबह, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजू और बृजेश को फोन पर उनकी इस सफलता पर बधाई दी. राहुल गांधी ने दोनों के एडमिशन के लिए कांग्रेस की तरफ से सहायता का आश्वासन भी दिया. बृजेश ने कहा, 'राहुल जी ने हम दोनों से बात की और हमारी सफलता पर बधाई दी.'
मदद के लिए और भी लोग हैं तैयार
इसके बाद, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी और उनकी विधायक बेटी आराधना मिश्रा ने अपने एक महीने की तनख्वाह देने की घोषणा की. सुलभ इंटरनेशनल ने कहा है कि वह दोनों छात्रों की शिक्षा का खर्च उठाने को तैयार है. कॉमेडियन पापा सीजे ने भी दोनों भाईयों के एडमिशन में मदद की पेशकश की है.
राजू और बृजेश ने आईआईटी एडवांस एग्जाम , 2015 अपनी कड़ी मेहनत से क्रैक तो कर लिया, पर उनके पिता के पास एडमिशन कराने के पैसे नहीं हैं. उनके पिता धर्मराज मजदूरी कर घर का खर्चा चलाते हैं.