कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह बर्कले की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में संबोधन किया. भाषण के बाद हुए सवाल-जवाब के दौरान राहुल ने परिवारवाद के बारे में बोलकर एक बार इसे चर्चा में ला दिया है. राहुल ने कहा कि हमारा देश परिवारवाद से ही चलता है.
क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने कहा, ''परिवारवाद पर हमारी पार्टी पर निशाना मत साधें, हमारा देश इसी तरह काम करता है. अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, अभिषेक बच्चन कई तरह के उदाहरण हैं. इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. जो मायने रखता है कि क्या उस व्यक्ति में क्षमता है या नहीं. अब तो मुकेश अंबानी के बाद अब इंफोसिस में भी ये चीज़ दिख रही है. लेकिन मैं अपनी पार्टी में इसमें कमी लाने की कोशिश कर रहा हूं''.
- अखिलेश यादव
- एम के स्टालिन
- अभिषेक बच्चन
- मुकेश अंबानी
- इंफोसिस
- अनुराग ठाकुर
BJP वाले मेरे खिलाफ एंजेडा चलाते हैं
राहुल गांधी बोले कि बीजेपी के कुछ लोग बस कंप्यूटर पर बैठकर मेरे खिलाफ बातें करते हैं वो कहते हैं मैं स्टूपिड हूं मैं ऐसा हूं. उनका एंजेडा ऐसा ही है. अभी भारत में कानून कुछ मंत्रियों के बीच में ही बात होकर बनाया जाता है, लेकिन अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो लोगों से बातकर कानून बनाएंगे. अभी देश की संसद नहीं बस पीएमओ मजबूत है.
राहुल का पूरा भाषण - बर्कले में बोले राहुल- बीजेपी ने सियासी फायदे के लिए कश्मीर का नुकसान किया