scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने शहडोल में गुजारी रात, ढाबे पर किया डिनर, देखें तस्वीरें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार की रात मध्य प्रदेश के शहडोल में गुजारी. खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इस दौरान उन्होंने शहडोल-कटनी नेशनल हाईवे 43 पर स्थित ढाबे में पहुंचकर डिनर किया.

Advertisement
X
ढाबे पर डिनर करते राहुल गांधी और महुआ बीनने वाली महिलाओं से मुलाकात करते कांग्रेस नेता.
ढाबे पर डिनर करते राहुल गांधी और महुआ बीनने वाली महिलाओं से मुलाकात करते कांग्रेस नेता.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार की रात मध्य प्रदेश के शहडोल में गुजारनी पड़ी. पहले उनके हेलिकॉप्टर का फ्यूल खत्म हो गया और फिर खराब मौसम के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके बाद उन्होंने शहडोल में ही सोमवार की रात गुजारी.

Advertisement

अमेरिका

राहुल गांधी ने शहडोल-कटनी नेशनल हाईवे 43 पर स्थित ढाबे में पहुंचकर डिनर किया, उनके साथ मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी भी मौजूद रहे. 

अमेरिका

दरअसल, राहुल गांधी लोकसभा अभियान के लिए मध्य प्रदेश में थे. वे मंडला और शहडोल में दो रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. यहां 26 अप्रैल को मतदान होना है. राहुल ने शहडोल के एक होटल में रात गुजारी और मंगलवार सुबह 6 बजे रवाना हो गए.

अमेरिका

प्रदेश कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि शहडोल में खराब मौसम के कारण राहुल गांधी  का हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इसके बाद मंगलवार की सुबह राहुल गांधी ने उमरिया में महुआ बीनने वाली महिलाओं से चर्चा की.

अमेरिका

सुबह उमरिया से गुजरते हुए जब राहुल गांधी ने आदिवासी महिलाओं को देखा तो उनके पास पहुंच गए. महिलाएं महुआ बीन रही थीं, तब राहुल गांधी ने भी उनके साथ महुआ बीना और फिर कुछ देर चर्चा के बाद दिल्ली रवाना हो गए.

Advertisement

आपको बता दें कि इस इलाके में बड़ी संख्या में आदिवासी रहते हैं, जहां महिलाएं महुआ बीन कर परिवार क गुजर-बसर करती हैं.

(इनपुट: रवीश पाल)

Live TV

Advertisement
Advertisement