महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने में कुछ घंटे बचे हैं. इस चुनावी सरगर्मी के बीच राहुल गांधी दिल्ली में आइस क्रीम के मजे लेते हुए नजर आए. नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन स्थित फूड कोर्ट में उन्होंने आइस क्रीम का लुत्फ उठाया. साथ ही वह लोगों से भी मिले. राहुल गांधी लगभग 15 मिनट तक फूड कोर्ट में रहे. वह 9:50 बजे फूड कोर्ट पहुंचे और 10:05 पर वहां से निकल गए.
इसके अलावा राहुल गांधी ने लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. बता दें राहुल गांधी शनिवार को भी हल्के-फुल्के मूड में दिखे. शनिवार को भी राहुल गांधी दिल्ली की बंगाली मार्केट में चाट का लुत्फ लेते नजर आए थे.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यहां 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा जिसमें 89,722,019 मतदाता वोट डालेंगे. वोटिंग के लिए 96,661 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कुल 3,237 प्रत्याशी चुनावी मौदान में हैं. बीएसपी 262 सीटों पर, बीजेपी 164, कांग्रेस 147, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना 101 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. कुल मतदाताओं की संख्या 18,282,570 है और चुनावी मैदान में कुल 1169 प्रत्याशी हैं. सभी 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. वहीं बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.