टीपू सुल्तान को लेकर कर्नाटक में विवाद होता रहा है. कुछ लोग उन्हें सम्मान के साथ याद करते हैं, तो कुछ उनकी कड़ी आलोचना करते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी नियमित तौर पर राज्य के विभिन्न इलाकों में दौरा कर रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके साथ ही राज्य के मंदिर, मस्जिद और चर्च में भी मत्था टेक रहे हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन बुधवार को राहुल गांधी शृंगेरी मठ में दर्शन के लिए पहुंचे.
इस दौरान मंदिर प्रशासन ने उन्हें टीपू सुल्तान से मंदिर के कनेक्शन के बारे में बताया. राहुल को बताया गया कि मराठों के आक्रमण के समय किस तरह टीपू सुल्तान ने मंदिर और मठ की रक्षा की थी. मंदिर प्रशासन ने राहुल को बताया कि टीपू सुल्तान ने मंदिर को दान दिए और गोल्डन गिफ्ट से भी नवाजा.
राहुल गांधी ने मंदिर प्रशासन से कहा कि टीपू सुल्तान और शृंगेरी मठ की कहानी सौहार्द और कर्नाटक के लोगों की एकता का सर्वोत्कृष्ट उदाहरण है.