कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकसेवकों पर की गई टिप्पणी के लिए उनकी चुटकी ली. इसके बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया -देखो ओवर रेटेड होने के बारे में कौन बातें कर रहा है.
दरअसल पीएम मोदी ने लोकसेवकों को चेताया था कि वे अपने प्रचार के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें. इस पर राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया, 'ओवर रेटेड का उदाहरण साफ तौर पर पहले ही पेश किया जा चुका है.'
Leading by example is clearly overrated https://t.co/EZa4cjp04n
— Office of RG (@OfficeOfRG) April 22, 2017
राहुल का इशारों-इशारों में कहना था कि मोदी खुद सोशल मीडिया पर अपना प्रचार करते रहते हैं. राहुल के इस ट्वीट पर ईरानी ने जवाबी ट्वीट करते हुए लिखा, 'देखें, ओवर रेटेड होने के बारे में यह कह कौन रहा है.'
Look who is talking about being over rated :-) https://t.co/5bOpFHTMj0
— Smriti Z Irani (@smritiirani) April 22, 2017
इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को सिविल सर्विसेज डे पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नौकरशाहों को बताया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए होना चाहिये ना कि आत्म प्रशंसा के लिए. उन्होंने कहा कि दुनिया ई-गवर्नेंस से मोबाइल गवर्नेंस की तरफ बढ़ रही है और अच्छे उपकरण का इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए होना चाहिए. सोशल मीडिया साइटों का इस्तेमाल अच्छे कामों के बारे में जानकारी के प्रसार के लिए होना चाहिए.
प्रधानमंत्री ने कहा, अगर में पोलियो टीकाकरण की तारीख के बारे में लोगों को सोशल मीडिया के जरिये जानकारी दे रहा हूं कि उन्हें इस तारीख पर टीकाकरण के लिए आना चाहिए, तब यह (सोशल मीडिया) मददगार है. लेकिन अगर टीकाकरण से जुड़े काम के दौरान मैं फेसबुक पर अपनी तस्वीर लगाकर तारीफ करूं, तब यह (नौकरशाह द्वारा किए गए काम पर) एक सवालिया निशान खड़े करती है.