पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद के मामले में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. मामले में पीएम को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि मोदी को मोदी बचा रहे हैं. राहुल ने मामले में कांग्रेस के इस्तीफे की मांग से एक कदम आगे बढ़कर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बर्खास्त करने की मांग की है.
सुषमा स्वराज से जुड़े विवादों पर सरकार की सफाई और बीजेपी की क्लीन चिट पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि सुषमा स्वराज के इस्तीफा देने की बात ही नहीं है. सरकार में उनका कद बहुत छोटा है, जबकि सच्चाई यह है कि इस सरकार को सिर्फ मोदी ही चला रहे हैं.
राहुल ने कहा कि जो सरकार कालेधन पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है, उस सरकार के प्रधानमंत्री को ऐसे मामले में विदेश मंत्री को सैक कर देना चाहिए. राहुल ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सीधे-सीधे हल्ला बोला और कहा, 'पीएम मोदी कालेधन के आरोपी ललित मोदी की मदद कर रहे हैं. पीएम ललित मोदी का बचाना बंद करें. प्रधानमंत्री ने कालेधन के मास्टर की मदद की है. मोदी के पीछे मोदी हैं.'
आरोप पर तिलमिलाई बीजेपी
दूसरी ओर, राहुल गांधी के आरोपों को बीजेपी ने बेतुका करार दिया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष के हमले से तिलमिलाई बीजेपी ने पलटवार करने में देर नहीं लगाई. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दों की कमी है इसलिए वह तिल का ताड़ बनाने पर तुली हुई है.
प्रधानमंत्री पर कांग्रेस नेता के सीधे वार पर जावड़ेकर ने फटाफट कांग्रेस के घोटालों की लिस्ट सुनाते हुए कहा कि बीजेपी अध्यक्ष के बयान के बाद अब इस मामले पर किसी तरह के विवाद की गुंजाइश ही नहीं रह जाती, फिर भी विपक्ष इसे तूल दे रही है.