कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को दो रैलियां कर उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. पहले वह अलीगढ़ और दोपहर बाद रामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
दोनों ही लोकसभा सीटें फिलहाल कांग्रेस के पास नहीं हैं और यहां मुसलमान वोटरों की तादाद भी काफी है. इसलिए विपक्षी पार्टियों पर तीखे हमलों के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष मुसलमानों को रिझाने की कोशिश भी करेंगे.
बाबरी मामले पर माफी मांगें राहुल: आजम
हालांकि राहुल की रैली से पहले ही रामपुर के सपा नेता प्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान ने उन पर निशाना साधा है. आजम ने कहा है कि रामपुर की जनता से राहुल को माफी मांगनी चाहिए.
आजम ने कहा कि क्योंकि 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद शहीद कराकर उनके प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने आरएसएस से समझौते के तहत राम मंदिर बनवाया था, इसके लिए उन्हें रामपुर की जनता से माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि हम उनका किसी तरह का विरोध तो नहीं करेंगे लेकिन उनका धन्यवाद या स्वागत भी नहीं करेंगे क्योंकि वह रामपुर के नवाब खानदान के बुलावे पर आ रहे हैं जो जौहर युनिवर्सिटी के खिलाफ है.
खाद्य सुरक्षा बिल का होगा गुणगान
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने बताया कि राहुल की रैलियों में पार्टी नेता खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे और इसके फायदे के बारे में लोगों को बताएंगे.
कांग्रेस को लाखों की भीड़ की उम्मीद
राहुल की रामपुर रैली दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी. वह राजकीय शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. उनकी सभा के लिए प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर इंतजामों का जायजा ले रहे हैं.
खत्री को उम्मीद है कि लाखों लोग इन रैलियों में राहुल गांधी को सुनने आएंगे.
गौरतलब है कि बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी भी 19 अक्टूबर से प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान का आगाज करने वाले हैं.