बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित रैलियों को टक्कर देने के लिए कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी को भी मैदान में उतार दिया है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 9 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश में रैलियां करने जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने बताया कि यूपीए द्वारा खाद्य सुरक्षा विधेयक और भूमि अधिग्रहण कानून पारित कराए जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कांग्रेस हाईकमान और केंद्र सरकार को धन्यवाद देने के लिए जनसभाएं आयोजित करने जा रही है, जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि होंगे.
खत्री ने बताया कि इन रैलियों में पार्टी नेता इन दोनों विधेयकों को पारित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे और इनके फायदे के बारे में आम जनता को बताएंगे.
उन्होंने कहा कि इसके तहत 9 अक्टूबर को अलीगढ़ तथा रामपुर में जनसभाओं का आयोजन किया गया है. इन दोनों जनसभाओं को राहुल गांधी संबोधित करेंगे. आगे की रैलियां कहां आयोजित की जाएंगी इसकी रूपरेखा तैयार की जा ही है.
गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश में पहली रैली 19 अक्टूबर को कानपुर में प्रस्तावित है. इसके बाद वह लखनऊ , बहराइच, मथुरा सहित कई स्थानों पर रैलियां करेंगे.