scorecardresearch
 

आज से 3 दिन के अमेठी दौरे पर राहुल गांधी, किसानों से करेंगे मुलाकात

फूड पार्क को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे. वह तीन दिन अमेठी में ही बिताएंगे और यहां बेमौसम बरसात और तूफान से प्रभावित हुए किसानों से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

फूड पार्क को लेकर उठे विवाद के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगे. वह तीन दिन अमेठी में ही बिताएंगे और यहां बेमौसम बरसात और तूफान से प्रभावित हुए किसानों से मुलाकात करेंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. जबकि कांग्रेस ने अमेठी से राहुल के रिश्ते को 'पारिवारिक' बताया है.

राहुल के प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे ने कहा, ‘कांग्रेस सांसद 18 मई को लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर उतरेंगे, जहां से वह मौसम की मार से परेशान किसानों से मुलाकात के लिए कई गांवों की यात्रा पर निकलेंगे और फसल नुकसान का जायजा लेंगे.’

अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता पार्टी के जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों के साथ शाम को मुलाकात करेंगे और अगली सुबह वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और अन्य प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे.

दुबे ने बताया, ‘19 मई को गांधी दोपहर में संग्रामपुर ब्लाक के तहत कसारा गांव में सांसद निधि का इस्तेमाल करते हुए शुरू किए जाने वाले पांच करोड़ रूपए के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और बाद में अपने चुनाव क्षेत्र का गहन दौरा करेंगे.'

Advertisement

दुबे के अनुसार अपनी यात्रा के आखिरी दिन गांधी गौरी गंज में कलेक्टरेट में जिला सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे और उसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement