2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को एक साल पूरा होने को है. एक साल तक राजनीति में निष्क्रिय रहने के बाद राहुल गांधी अब कांग्रेस की खोई सियासी जमीन को वापस लाने के लिए अगले महीने से कई राज्यों की पदयात्रा शुरू करेंगे.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पिछले साल मई में लोकसभा चुनाव और चार राज्यों में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी अब एक्शन मूड में हैं. राहुल गांधी अगले महीने से कई राज्यों में 'किसान पदयात्रा' करेंगे. राहुल गांधी इस पदयात्रा के जरिए रोज करीब 15 से 18 किलोमीटर पैदल चलकर गांवों का दौरा करेंगे.
राहुल इस पदयात्रा की शुरुआत महाराष्ट्र या तेलंगाना के गांवों से कर सकते हैं. इन राज्यों के बाद राहुल उत्तर प्रदेश और राजस्थान के गांवों का भी दौरा करेंगे. राहुल की इस पदयात्रा का मकसद भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध और किसानों के हित पर ध्यान केंद्रित करना होगा.