कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष की कमान संभालने पर सुगबुगाहटें शुरू हो गई हैं. खबर आ रही है कि राहुल कांग्रेस अध्यक्ष पद पर पार्टी में अंदरूनी चुनाव लड़ सकते हैं.
कांग्रेस के सूत्रों ने 'इंडिया टुडे टीवी' को मंगलवार को बताया कि राहुल ने अपनी ताजपोशी को ज्यादा स्वीकार्य बनाने और वैविध्यपूर्ण बनाने के लिए पार्टी से इस पर चुनाव कराने के लिए कहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 44 वर्षीय बेटे राहुल इससे पहले भी पार्टी में अंदरूनी लोकतंत्र को बढ़ावा देने की कोशिश करते रहे हैं. पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों से पहले टिकटों के बंटवारे के लिए भी उन्होंने अंदरूनी वोटिंग करवाई थी. हालांकि विपक्षी दलों ने इसे 'दिखावा' और 'प्रतीक' मात्र बताते हुए इसकी आलोचना की थी.
56 दिनों की 'विवादित' छुट्टी से लौटने के बाद राहुल गांधी नए तेवर और कलेवर में नजर आ रहे हैं. किसानों और मजदूरों के मुद्दों पर उनकी सक्रियता देखने लायक है और वह संसद और बाहर कांग्रेस को लीड कर रहे हैं. केंद्र सरकार भी उन पर निजी टिप्पणियों से बच रही है . ऐसे में कई कांग्रेस नेता राहुल को पार्टी चीफ बनाए जाने के पक्षधर हैं.