लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है. इस दौरान राहुल के साथ सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे.
पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकार अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन के अनुसार किसी अन्य ने अभी तक पर्चा दाखिल नहीं किया है. चुनाव मैदान में राहुल गांधी के एकमात्र उम्मीदवार रहने की संभावना है और कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके चुनाव के लिए सभी रास्ते खुल गए हैं. वह अपनी मां सोनिया गांधी के उत्तराधिकारी होंगे जो इस पद पर 19 साल से विराजमान हैं.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल करेंगे. उनमें से एक में सोनिया गांधी पहली प्रस्तावक होंगी. दूसरे नामांकन सेट में मनमोहन सिंह प्रमुख प्रस्तावक होंगे. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के अलावा गुलाम नबी आजाद, एके एंटनी, पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, अहमद पटेल और पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री प्रस्तावकों के रूप में पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे. सूत्रों ने बताया कि राहुल के पक्ष में सोमवार को 75 से ज्यादा नामांकन दाखिल किए जाने की संभावना है.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह सोमवार को इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. उन्होंने राहुल की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी पदोन्नति पार्टी के लिए अच्छा संकेत है.
Really happy to sign nomination papers proposing @OfficeOfRG for @INCIndia presidentship. It’s a good sign for the party and I’m sure he’ll do extremely well. I wish him all the best. pic.twitter.com/yOlEfMnwcu
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 3, 2017
गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नामांकन भरने करने के बाद फिर से पार्टी के लिए प्रचार करने गुजरात जाएंगे. राहुल 5 और 6 दिसंबर को कच्छ, मोरबी और सुरेंद्र नगर का दौरा करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के चलते राहुल लगभर पूरे राज्य में चुनावी रैलिया, रोड शो और नुक्कड़ सभाएं कर चुके हैं.