कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी के स्थापना दिवस पर असम में रैली करेंगे. राहुल गांधी की रैली ऐसे वक्त में प्रस्तावित है, जब पूर्वोत्तर के राज्यों में नागरिता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है. नागरिकता कानून के खिलाफ असम में जारी विरोध प्रदर्शनों के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि कांग्रेस सांसद असम जा रहे हैं.
स्थापना दिवस पर पहले राहुल गांधी दिल्ली में रहेंगे, फिर गुवाहाटी के लिए रवाना होंगे. वे 2 बजे दोपहर में एक रैली को संबोधित करेंगे. एनपीआर, एनआरसी और सीएए को लेकर कांग्रेस प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी.
वहीं गुरुवार को भारतीय युवा कांग्रेस ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में देश भर में बीजेपी नेताओं को कूरियर के जरिए संविधान की प्रस्तावना भेजी है.
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी मंत्रियों को संविधान की प्रस्तावना भेजी है.
दस्तावेजों को भेजने के दौरान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी.वी.श्रीनिवास ने कहा, 'बीजेपी व उसके नेता एक तरफ संविधान के रक्षक होने का दावा करते हैं, लेकिन दूसरी तरफ उनकी सभी नीतियों व कार्यो का मकसद संविधान के बुनियादी ताने-बाने को नष्ट करना है.'