scorecardresearch
 

राज्यों के कांग्रेस पार्टी के प्रमुखों से मिलेंगे राहुल गांधी

लोकसभा समेत कई राज्यों में आसन्न चुनावों को देखते हुये कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्यों में कांग्रेस को चुस्त दुरूस्त करने की तैयारी में जुट गये हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

लोकसभा समेत कई राज्यों में आसन्न चुनावों को देखते हुये कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्यों में कांग्रेस को चुस्त दुरूस्त करने की तैयारी में जुट गये हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्षों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है ताकि संगठन की समस्याओं और संभावनाओं पर स्वतंत्र और मुक्त होकर संवाद किया जा सके.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि बैठक के लिये कोई औपचारिक एजेंडा नहीं है. पिछले महीने हुये जयपुर चिंतन शिविर में राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनने के बाद यह अपनी तरह का पहला संवाद है.

यह विचार विमर्श काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, और दिल्ली समेत नौ राज्यों में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जबकि लोकसभा चुनाव मात्र 15 महीने दूर हैं.

यह बैठक ऐसे समय पर हो रही है जब हाल ही में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक संपन्न हुई है जहां पर राहुल गांधी ने पार्टी में बदलाव के सिलसिले में राष्ट्रीय पदाधिकारियों से सुझाव मांगे और उनकी समस्यायें सुनी थी.

Advertisement
Advertisement