कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संसद के बजट सत्र के अगले चरण में पार्टी का मोर्चा संभालेंगे. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 20 अप्रैल से शुरू होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल 20 अप्रैल से पहले दिल्ली आएंगे.
अभी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे राहुल!
खबर है कि दिल्ली में सोनिया गांधी की किसान रैली में राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना बेहद कम है. वो उस वक्त दिल्ली में नहीं होंगे. सूत्र बताते हैं कि राहुल के लौटने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लैंड बिल के खिलाफ जंग छेड़कर माहौल तैयार करेंगी और तब राहुल की एंट्री होगी.
अमेठी में लगे गुमशुदगी के पोस्टर
वैसे राहुल गांधी कहां हैं किसी को खबर नहीं. इस बात को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र में कुछ लोगों ने उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए हैं. इन पोस्टरों में दावा किया गया है कि अमेठी के सांसद की गुमशुदगी की जानकारी देने वाले शख्स को इनाम दिया जाएगा.
कुछ पोस्टरों में अमेठी की जनता को वहां से सांसद के अनुपस्थिति से होने वाली समस्याओं का जिक्र किया गया है. पोस्टर में लिखा गया है कि राहुल गांधी को विजन नहीं इसलिए वह बजट सत्र से पहले छुट्टी पर चले गए. चिट्ठी के अंत में राहुल गांधी के लिखा गया है...जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए. ना चिट्ठी ना संदेश, कहां तुम चले गए.