scorecardresearch
 

हैदराबाद यूनिवर्सिटी में बोले राहुल- रोहित के साथ वही हुआ, जो गांधी जी के साथ हुआ

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैदराबाद यूनिवर्सिटी में हैं. रोहिल वेमुला सुसाइड केस में न्याय की मांग कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि रोहिल वोमुला की आवाज देश की युवाओं की आवाज है जो देश के हर संस्थान में दबाई जा रही है.

Advertisement
X
छात्रों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
छात्रों के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैदराबाद यूनिवर्सिटी में हैं. राहुल ने रोहिल वेमुला सुसाइड केस में न्याय की मांग कर रहे छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में युवाओं की आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है. राहुल गांधी ने कहा कि रोहिल वोमुला की आवाज देश की युवाओं की आवाज है जो देश के हर संस्थान में दबाई जा रही है. केंद्र पर हमला तेज करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी और आरएसएस युवाओं पर अपने विचार थोप रहे हैं.

रोहित की शहादत गांधी जैसी
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने रोहित वेमुला की खुदकुशी की महात्मा गांधी की हत्या से तुलना करते हुए कहा, 'यहां जो कुछ हुआ है, ठीक वही महात्मा गांधी के साथ हुआ था. गांधी जी की हत्या उन्हीं ताकतों ने की थी, जो उन्हें सच बोलने नहीं देना चाहते थे, जो वह कहना चाहते थे. ठीक यही बात रोहित के साथ भी हुई है... वे नहीं चाहते थे कि रोहित ने जो इस इंस्टिट्यूशन में देखा, उसके बारे में सच बोले.'

Advertisement

पढ़ें रोहित वेमुला का आखिरी खत...

अलग विचारधारा का मतलब देशद्रोह नहीं
राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और आरएसएस भारत के छात्रों की स्पिरिट को खत्म करने को कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी को समझ लेना चाहिए कि अलग विचारधारा रखने का अर्थ देशद्रोही होना नहीं है. हम सब इस देश को बेहतर देश बनाना चाहते हैं. RSS के लोग अपने विचार लोकतांत्रिक तरीके से रखें और अगर देशवासी उनके विचारों से सहमत हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है.'

भूख हड़ताल पर बैठे राहुल गांधी
रोहित वेमुला के सुसाइड को लेकर हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रदर्शन से शुक्रवार देर रात राहुल गांधी भी जुड़ गए थे. छात्रों के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी भूख हड़ताल पर बैठ गए और शनिवार शाम 6 बजे तक भूख हड़ताल किया. शनिवार को रोहित का बर्थडे प्रदर्शनकारी छात्र सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मना रहे हैं. इस बीच, एबीवीपी ने राहुल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एबीवीपी ने कहा- कांग्रेस शव पर राजनीति कर रही है. इसके विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना के कॉलेजों को बंद रखने का ऐलान किया है.

इससे पहले शुक्रवार आधी रात को यूनिवर्सिटी पहुंचे राहुल को एबीवीपी के विरोध का सामना करना पड़ा था. कार्यकर्ताओं ने मेन गेट पर उनका रास्ता रोक लिया. जिसके बाद पुलिस ने करीब 50 छात्रों को हिरासत में ले लिया. इस दौरान हल्के लाठीचार्ज की भी खबर है.

Advertisement

दो हफ्ते में दूसरा दौरा
रोहित की मौत के बाद यूनिवर्सिटी में दो हफ्ते के अंदर राहुल का यह दूसरा दौरा है. रोहित केस में न्याय की मांग कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए राहुल वहां पहुचे. कांग्रेस उपाध्यक्ष रोहित के परिजनों के साथ न्याय की मांग करते हुए उपवास पर बैठे.

जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी विशेष विमान से शुक्रवार देर शाम हैदराबाद पहुंचे और सीधे यूनिवर्सिटी का रुख किया. इससे पहले छात्रों ने रोहित की याद में यूनिवर्सिटी परिसर में कैंडल मार्च भी निकाला. रोहित वेमुला के सुसाइड मामले में छात्र वीसी पी. अप्पा राव समेत दूसरे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. आरोप है कि कुलपति के दबाव की वजह से ही रोहित ने आत्महत्या की.

'सामाजिक न्याय का दिन'
रोहित वेमुला के जन्मदिन को ज्वॉइंट एक्शन कमेटी को सामाजिक न्याय के दिन के तौर पर मना रही है. राहुल गांधी शनिवार सुबह इस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. वे दोपहर तक यूनिवर्सिटी में ही रहेंगे और छात्रों के साथ बातचीत करेंगे.

रोहित की मां से की थी मुलाकात
बता दें कि राहुल रोहित की खुदकुशी के दो दिन बाद यानी 19 जनवरी को भी हैदराबाद यूनिवर्सिटी गए थे. वहां उन्होंने रोहित की मां के अलावा उसके चार दूसरे साथि‍यों से भी मुलाकात की थी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हैदराबाद यूनिवर्सिटी के कुलपति और इस मामले में दूसरे आरोपी केंद्रीय मंत्रीय बंडारू दत्तात्रेय के साथ अन्य पर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
Advertisement