कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के गिरोधपुरी धाम की यात्रा पर जा रहे हैं, जो अनुसूचित जाति के सतनामी समुदाय का लोकप्रिय तीर्थस्थल है.
कांग्रेस की राज्य इकाई के महासचिव शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया, 'राहुल गांधी रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर दोपहर दो बजे पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से गिरोधपुरी रवाना होंगे.' प्रदेश की राजधानी से 130 किलोमीटर दूर बलोदबाजार जिले में स्थित गिरोधपुरी सतनामी संत गुरू घासीदास का जन्मस्थान है.
तीर्थस्थल के पास 253 फुट ऊंचा 'जैतखाम' बनाया गया है, जिसे देश में कंक्रीट का सबसे ऊंचा टावर बताया जाता है. त्रिवेदी ने कहा, 'राहुल गांधी का दौरा पूरी तरह गैर राजनीतिक है . वह सतगुरू घासीदास का आशीर्वाद लेने के लिए गिरोधपुरी धाम आ रहे हैं. वहां कोई जनसभा या वार्तालाप नहीं होगी.'