scorecardresearch
 

राहुल गांधी ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, बोले- यहां मैं कुछ मांगने नहीं आया था

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह को केदारनाथ के दर्शन कर लिए. दर्शन करने के बाद राहुल ने कहा, मैं यहां कुछ मांगने नहीं आया था. मंदिर के अंदर जाने पर मुझे दिव्य शक्ति‍ मिली है.'

Advertisement
X
केदारनाथ जाते राहुल गांधी
केदारनाथ जाते राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह को केदारनाथ के दर्शन कर लिए. दर्शन करने के बाद राहुल ने कहा, मैं यहां कुछ मांगने नहीं आया था. मंदिर के अंदर जाने पर मुझे दिव्य शक्ति‍ मिली है.'

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि अगर वे हेलीकॉप्टर से यात्रा करते, तो इसके रास्ते के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जान पाते. उन्होंने कहा कि त्रासदी के बाद से लेकर अब तक हालात पूरी तरह सुधर चुके हैं.

राहुल गांधी ने कहा, 'यहां आने के दो लक्ष्य है. पहला, मैं यहां 2013 में आया था. मैंने अपनी आंखों से सब कुछ देखा था. मैं इज्जत देना चाहता था उनको, जो त्रासदी के बाद यहां पैदल आए थे. अगर मैं केदारनाथ हेलीकॉप्टर से जाता हूं, तो उनकी इज्जत नहीं होगी, इसीलिए मैं पैदल आया था.'

राहुल ने कहा, 'यहां पर बहुत सारे लोग काम करते हैं. पोर्टर हैं, जो आपके कैमरे उठाए हैं. वे त्रासदी की वजह से घबराए हुए हैं. अगर मैं पैदल चलकर जाता हूं, तो मजदूरों को संबल मिलेगा, लोगों में विश्वास बढ़ेगा.'

Advertisement

राहुल ने कहा, 'जब त्रासदी हुई, तो यहां काम करने वालों ने खून-पसीना दिया. उनके बारे में निगेटिव बातें कही गईं. कहा गया कि यहां कोई काम नहीं हो रहा है. जिस दिन यहां त्रासदी हुई थी, उसके बाद से बहुत काम हुआ है. अच्छा इंतजाम हुआ है.'

शुक्रवार से ही वहां पूजा की शुरुआत हुई है. सुबह साढ़े आठ बजे केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए. केदारनाथ के दर्शन करने वालों में मशहूर गायक कैलाश खेर भी थे. कपाट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं.

राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत और कई दूसरे कांग्रेसी नेता भी केदारनाथ पहुंचे हैं. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर भव्य तैयारियां की गई हैं.

राहुल गांधी गुरुवार दोपहर गौरी कुंड पहुंचे थे. वहां गेस्ट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद उन्होंने लिंचौली के लिए पैदल ही सफर किया था. वे करीब 11 किलोमीटर का पैदल सफर कर लिंचौली पहुंचे थे.  

राहुल गांधी बीती रात लिंचौली के SDRF के कैंप में रुके. उनके साथ जितिन प्रसाद, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बरार भी थे. यात्रा के दौरान उनके साथ 12 एसपीजी जवान, उत्तराखंड पुलिस के जवान और डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम तैनात थी. उन्होंने 2 साल पहले की केदारनाथ त्रासदी के बारे में भी स्थानीय लोगों से जानकारी ली.

Advertisement
Advertisement