लोकसभा चुनावों में करारी हार के बाद शनिवार को पहली बार राहुल गांधी पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे. राज्य के हुगली में राहुल ने जूट मिल मजदूरों से मुलाकात की. राहुल ने यहां कहा, 'जहां भी कमजोर लोग दिखाई देंगे वहां राहुल गांधी खड़ा मिलेगा.'
लोकसभा चुनावों में हार के बाद यह राहुल गांधी का पहला बंगाल दौरा है. राहुल ने कहा, 'राज्य में विकास का पहिया थम गया है. पहले लेफ्ट ने राज्य को पीछे धकेला अब ममता बनर्जी की सरकार भी ऐसा ही कर रही है.' उन्होंने कहा कि इन दोनों ही दलों ने राज्य में विकास के काम नहीं होने दिए है. राहुल ने कहा कि अगर बंगाल में विकास चाहिए तो कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है.
दिलचस्प बात यह है कि राहुल ऐसे समय पर पश्चिम बंगाल का दौरा कर रहे हैं जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री मोदी के साथ बांग्लादेश के दौरे पर हैं. लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने राज्य में काफी खराब प्रदर्शन किया था. ऐसे में पार्टी राज्य में दोबारा अपने पांव जमाने की कोशिश कर रही है. राहुल के इस दौरे में राज्य में पार्टी के निकट भविष्य की योजनाएं भी तय होंगी.