scorecardresearch
 

कोलकाता रैली में माकपा की खबर ली राहुल गांधी ने

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने माकपा पर गरीबों और पिछड़ों के उत्थान के केंद्रीय फंड के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगाया.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने माकपा पर गरीबों और पिछड़ों के उत्थान के केंद्रीय फंड के करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप लगाया.

Advertisement

राहुल गांधी ने यहां युवक कांग्रेस की रैली में कहा, ‘संप्रग सरकार सरकार नरेगा समेत विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य को करोड़ों रुपये भेज रही है लेकिन यह धनराशि माकपा के खजाने में पहुंच रही है. यह पिछले 33 वषरें से हो रहा है.’ उन्होंने अपने तीखे भाषण में कहा, ‘माकपा के शासनकाल में दो तरह के बंगाल है. एक माकपा के लिए है जो चमक रहा है और दूसरा आपका यानी गरीबों का बंगाल है.’

माकपा को लताड़ लगाने पर केंद्रित राहुल के भाषण को भीड़ ने काफी सराहा. कोलकाता में अपनी अबतक की पहली जनसभा में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि राज्य के 45 प्रतिशत लोगों के पास राशनकार्ड नहीं हैं. चीन की अपनी पिछली यात्रा का जिक्र करते राहुल गांधी ने कहा, ‘चीन में भी कम्युनिस्ट पश्चिम बंगाल की माकपा के कामकाज पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘कम्युनिस्टों की 70-80 साल पुरानी विचारधारा, जो शेष दुनिया में अप्रांसगिक हो गयी है, अब भी यहां बनी हुई है और यह माकपा के लिए बनी हुई है. लेकिन यह आपके लिए नहीं है.’ {mospagebreak}

Advertisement

उन्होंने सोवियत रूस में साम्यवाद की समाप्ति की चर्चा करते हुए कहा, ‘माकपा भी यह अहसास कर रही है कि पश्चिम बंगाल में वे दिन आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में कम्युनिस्टों के लिए अब गिनती के दिन रह गए हैं.’ उन्होंने कहा कि जब वह उत्तर प्रदेश में पार्टी को फिर से खड़ा करना चाह रहे थे तब लोगों ने उनसे कहा था कि उत्तर प्रदेश मत जाइए क्योंकि कांग्रेस का वहां पुनरूद्धार नहीं हो सकता. उन्होंने कहा, ‘अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस में नयी जान आ गयी है.’

उन्होंने माकपा पर गरीबों और पिछड़ों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया और बंगाल के युवकों से प्रगति के पथ पर आने की अपील की. एसपीजी के लिए उस समय मुश्किल खड़ी हो गयी जब राहुल ने बैरीकेड पार कर भीड़ में लोगों से हाथ मिलाया. केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने अपने भाषण में कहा, ‘उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु, जहां लोकसभा की 40 सीटें हैं, में पार्टी को मजबूत करने में जुटे नयी पीढ़ी के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हमें खड़ा रहना होगा.’

Advertisement
Advertisement