scorecardresearch
 

कई जवाबों से अच्छी खामोशी ‘उसकी’, विकास दुबे एनकाउंटर पर राहुल का तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विकास दुबे एनकाउंटर के बाद एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने शायरी के जरिए सवाल किया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने ट्वीट कर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने ट्वीट कर उठाए सवाल

Advertisement

  • विकास दुबे के एनकाउंटर पर कई सवाल
  • राहुल गांधी ने शायरी के जरिए किया वार

कानपुर गोलीकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे का शुक्रवार सुबह एनकाउंटर हो गया. इसपर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता ने एक शायरी को ट्वीट कर लिखा, ‘हजारों जवाबों से अच्छी है खामोशी उसकी, न जाने कितने सवालों की आबरू रख ली’. हालांकि, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एनकाउंटर को लेकर कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन उनका निशाना वहीं रहा.

गौरतलब है कि लगातार विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि विकास दुबे का एनकाउंटर इसलिए कर दिया गया, ताकि पूछताछ में उसके राजनीतिक साथियों और पुलिस महकमे के साथ संबंध उजागर ना हो जाएं.

Advertisement

राहुल गांधी ने जो शेर ट्वीट किया है, उसमें कुछ बदलाव किया गया है. जो ऑरिजनल शेर है वो इस तरह है... ‘कई जवाबों से अच्छी है ख़ामुशी मेरी, न जाने कितने सवालों की आबरू रक्खे’

ये ज़रूर पढ़ेंः बिकरू शूटआउट से लेकर विकास दुबे के एनकाउंटर तक, जानिए हर दिन क्या हुआ

कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पहले भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इसी सवाल को उठाया था. प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया था कि अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या?

सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की ओर से भी एनकाउंटर पर सवाल किए गए हैं. अखिलेश यादव की ओर से मांग की गई है कि विकास दुबे के फोन कॉल डिटेल निकाले जाएं, ताकि उसके संबंधों के बारे में पता लग सके और उसे बचाने वालों का खुलासा हो पाए.

Must Read: यूपी पुलिस का बदला? विकास दुबे के एनकाउंटर पर पुलिस को देने हैं कई सवालों के जवाब

दूसरी ओर मायावती की ओर से ट्वीट में कहा गया है कि इस एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट को उसकी निगरानी करनी चाहिए. हालांकि, यूपी पुलिस की ओर से कहा गया है कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की और फिर मुठभेड़ में मारा गया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement