कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंगापुर के विदेश मंत्री डॉ. विवियन बालाकृष्णन से मुलाकात की है. खुद राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
वैसे तो कई राष्ट्राध्यक्ष और विदेश मंत्री भारत दौरे पर आने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलते रहे हैं, लेकिन अब ऐसे नेता राहुल गांधी से मिलने लगे हैं. इसको कांग्रेस में राहुल गांधी की तरक्की से जोड़कर देखा जा रहा है. राहुल गांधी के अध्यक्ष की कुर्सी संभालना तय है और इसकी घोषणा में अब कुछ ही दिन बचे हैं.
Had a good interaction with Dr. VivianBalakrishnan, Minister for Foreign Affairs, Singapore pic.twitter.com/c0fzdxulV2
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 31, 2017
इसके पहले राहुल गांधी ने जब चीन के राजदूत से मुलाकात की थी तो इसको लेकर काफी विवाद हुआ था. असल में चीन से तनातनी के दौर में राहुल की यह मुलाकात कांग्रेस पर हमले का मौका दे गई थी. राहुल गांधी की चीनी राजदूत के साथ मुलाकात पर सवाल उठाया जाने लगा. दरअसल, चीनी दूतावास के WeChat अकाउंट ने 8 जुलाई को राहुल के साथ मीटिंग की पुष्टि की थी, जबकि पहले कांग्रेस ने राहुल गांधी की चीनी राजदूत से मुलाकात की खबरों को 'फर्जी' करार दिया था. राहुल गांधी के भारत में चीनी राजदूत से मिलने की खबरें सिक्किम के डोकलाम में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच आईं थीं. भारत में चीनी दूतावास ने बताया था कि 8 जुलाई को राजदूत लियो झाओहुई राहुल गांधी से मिले और उन्होंने वर्तमान चीन-भारत संबंध के बारे में बातचीत की.