scorecardresearch
 

राहुल ने भी किया #StatueOfUnity से ट्वीट, अनावरण को बताया 'विडंबना'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संसद परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि भी दी. इस दौरान यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद रहे.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisement

देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का बुधवार को अनावरण हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इसे देश को समर्पित किया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस का कोई बड़ा नेता तो नहीं नज़र आया, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ''सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण होना तो ठीक है, लेकिन उनके द्वारा बनाए गए संस्थानों को नष्ट किया जा रहा है. देश के संस्थानों को इस प्रकार नष्ट किया जाना किसी राजद्रोह से कम नहीं है.'' राहुल ने इस ट्वीट के साथ #StatueOfUnity का भी इस्तेमाल किया.

कांग्रेस ने लगाया विरासत हथियाने का आरोप

गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर कांग्रेस की विरासत को हथियाने का आरोप लगाती रही है. बुधवार को भी मूर्ति के अनावरण से पहले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि पटेल कांग्रेस के बड़े नेता थे, अब बीजेपी उन्हें अपना बनाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

राहुल ने सुबह ही किया याद

बता दें कि आज सरदार पटेल की जयंती भी है, तो वहीं इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. राहुल ने बुधवार सुबह ही सरदार पटेल को याद करते हुए ट्वीट किया था. राहुल ने लिखा था कि सरदार पटेल एक देशभक्त थे, जिन्होंने आजाद, एकजुट और सेक्युलर भारत की कल्पना की. उन्होंने लिखा कि सरदार पटेल एक ऐसे कांग्रेसी थे, जो सांप्रदायिकता को बर्दाश्त नहीं करते थे.

मोदी ने किया कांग्रेस पर हमला

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मूर्ति का अनावरण करने के बाद बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने कहा कि देश में कुछ लोग हैं जो हमारी इस मुहिम को राजनीति के चश्मे से देख रहे हैं, देश के सपूतों की प्रशंसा करने के लिए हमारी आलोचना की जाती है. जैसे हमने कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो, हमारी कोशिश है कि भारत के हर राज्य को सरदार पटेल के विजन को आगे बढ़ाने में कोशिश करनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement