scorecardresearch
 

राहुल गांधी के तेलंगाना दौरे पर कांग्रेस की फूट हुई उजागर

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 13 और 14 अगस्त के दो दिन के तेलंगाना दौरे थे. यह दौरा तो लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए था, लेकिन राहुल की यात्रा के दौरान स्थानीय कांग्रेस ईकाई में गुटबाजी पूरी तरह से उजागर हो गई.

Advertisement
X
तेलंगाना दौरे पर राहुल गांधी
तेलंगाना दौरे पर राहुल गांधी

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बहुप्रतीक्ष‍ित तेलंगाना दौरा तो हो गया, लेकिन इससे कांग्रेस को और नुकसान होते ही दिख रहा है. राहुल की यात्रा के दौरान स्थानीय कांग्रेस ईकाई में गुटबाजी पूरी तरह से उजागर हो गई. राज्य कांग्रेस (TPCC) प्रमुख उत्तम कुमार राहुल गांधी को पूरी तरह से घेरे रहे, जबकि अन्य कई वरिष्ठ नेताओं को कार्यक्रम से दूर रखा गया. इसकी वजह से अफरा-तफरी और विरोध प्रदर्शन तक की हालत आ गई.

एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए सिर्फ 10 स्थानीय नेताओं का नाम तय किया गया था. यहीं से कई नेताओं का मूड खराब हो गया और विरोध की शुरुआत हो गई. हालत यह रही कि पूर्व मंत्री और AICC के प्रवक्ता एस. जयपाल रेड्डी, पूर्व सांसद वी. हनुमंत राव, नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के पूर्व वाइस चेयरमैन एम शशिधर रेड्डी, ग्रेटर हैदराबाद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव और टीडीपी छोड़कर कांग्रेस में आए फायरब्रांड लीडर एवं विधायक रेवंत रेड्डी जैसे कई दिग्गजों को भी एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के स्वागत का मौका नहीं मिला.

Advertisement

यही नहीं, हरिथा प्लाजा जहां पर राहुल गांधी ठहरे हुए थे और जहां पार्टी के कई कार्यक्रम होने थे, कई पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं जैसे जना रेड्डी, श्रीधर बाबू, जीवन रेड्डी, वेम नरेंद्र रेड्डी, डी श्रवण और कई जिला अध्यक्षों तथा अन्य पार्टी पदाधिकारियों को अंदर जाने से रोक दिया गया. हालांकि, इसको लेकर जब बवाल और विरोध शुरू हुआ, तब उन्हें अंदर जाने दिया गया.

सूत्रों के मुताबिक राज्य कांग्रेस कमिटी में गुटबाजी चरम पर है और इसी डर से कि कई असंतुष्ट नेता मौजूदा अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं, उन्हें जानबूझ दूर रखने की कोशिश की गई. इसके पहले टीपीसीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष रहे मल्लू भट्टी विक्रमार्क, विधायक डी.के. अरुण और अन्य नेता दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मिल चुके थे और उन्होंने उत्तम कुमार के मनमाने निर्णयों के खिलाफ शिकायत की थी.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'राज्य में पार्टी के जीतने का पूरा मौका है, लेकिन मौजूदा नेतृत्व के तहत तो यह असंभव है. प्रदेश अध्यक्ष सबको मिलाकर नहीं चल रहे और ऐसे व्यवहार कर रहे हैं, जैसे वे सीएम हों.'  

गौरतलब है कि राहुल गांधी दो दिवसीय तेलंगाना यात्रा पर 13 अगस्त यानी सोमवार को तेलंगाना पहुंचे थे. वैसे तो वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में पहुंचे थे, लेकिन चर्चा यह भी है कि राज्य के सीएम और टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव जल्दी चुनाव कराने की घोषणा कर सकते हैं. इसकी वजह से राहुल गांधी का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement