लोकसभा में बुधवार को एक बार फिर राफेल विमान सौदे को लेकर सरकार और विपक्ष में आर-पार हुई. कांग्रेस की ओर से पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा तो वहीं सरकार की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मोर्चा संभाला. अपने भाषण में राहुल गांधी ने लगातार अनिल अंबानी का नाम लेते हुए ‘AA’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिसपर स्पीकर ने उन्हें टोका. बाद में जब अरुण जेटली ने जवाब दिया तो ‘Q’, ‘R’ और ‘मिसेज गांधी’ शब्दों से कांग्रेस पर निशाना साधा.
संसद में राहुल गांधी का 'AA'
राफेल विमान सौदे पर बोलने खड़े हुए राहुल गांधी ने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद फ्रांस जाकर राफेल की पुरानी डील को रद्द किया, HAL से समझौता वापस लिया और अनिल अंबानी की कंपनी को ये सौदा दिलवाया. जिस दौरान राहुल गांधी लगातार अनिल अंबानी का नाम ले रहे थे, तब स्पीकर सुमित्रा महाजन ने उन्हें इसपर टोका.
सुमित्रा महाजन ने कहा कि जो व्यक्ति संसद का सदस्य नहीं है उसका नाम लेकर सदन में आरोप नहीं लगा सकते हैं. जिसके बाद राहुल गांधी ने अनिल अंबानी के लिए ‘AA’ शब्द का इस्तेमाल किया है.
इसे भी पढ़ें... मनोहर पर्रिकर के टेप को लेकर अपने ही दांव में फंस गए राहुल गांधी!
अरुण जेटली ने याद दिलाए ‘Q’, ‘R’ और ‘मिसेज गांधी’
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राहुल गांधी के हर आरोप का जवाब दिया. जेटली बोले कि अगर राहुल गांधी ने नाम की जगह संक्षेप शब्द (abbreviation) का इस्तेमाल किया है तो मैं भी कुछ कहना चाहूंगा. अरुण जेटली ने कहा कि जब वह छोटे बच्चे थे तब क्या वो ‘Q’ की गोद में खेल रहे थे, जिसका नाम बोफोर्स घोटाले से जुड़ा था. तबकि डायरी में कहा गया था कि ‘Q’ जरूर बचना चाहिए और बाद में ‘Q’ नाम से कुछ बैंक खाते भी सामने आए थे.
जेटली ने कहा कि नेशनल हेराल्ड, अगस्ता वेस्टलैंड केस में भी एक ही परिवार का नाम सामने आया था. अगस्ता वेस्टलैंड में पूछताछ के दौरान बिचौलिये ने ‘इटालियन लेडी’, ‘मिसेज गांधी’, ‘इटालियन लेडी का बेटा’ जैसे शब्दों का नाम लिया.