केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आजतक के कार्यक्रम खास मुलाकात में नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. राहल गांधी का खुलकर बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी के हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'राहुल नेतृत्व के लिए इस वक्त बिल्कुल तैयार हैं और वह कांग्रेस के पीएम उम्मीदवार होंगे.'
उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी मोदी की तरह 'मैं-मैं' की बात नहीं करते. वह 'हम' की बात करते हैं और पूरी पार्टी और विचारधारा को साथ लेकर चलते हैं. 2014 का चुनाव मोदी का नहीं होगा. वैसे भी चुनाव पार्टी की विचारधारा को आधार बनाकर लड़ा जाता है. कांग्रेस व्यक्तिगत चुनाव नहीं लड़ती है.'
रमेश ने कहा, 'राहुल के बगैर खाद्य सुरक्षा बिल नहीं बनता. हमारा एजेंडा सकारात्मक है. राहुल हमारे वास्तविक नेता है. उन्हें घोषित करने की जरूरत नहीं है. बीजेपी में पीएम उम्मीदवार का सवाल उठता है क्योंकि वहां कई दावेदार हैं.'
भूमि अधिग्रहण विधेयक पर उन्होंने कहा कि ये बिल किसानों, आदिवासियों और भूमिहीनों के पक्ष में है. अंग्रेजों के वक्त का मौजूदा कानून लोगों के हित में नहीं है. नए बिल से किसानों को सही मुआवजा मिलेगा.
'राहुल गांधी के सुझाव पर भूमि अधिग्रहण कानून का शीर्षक बदला गया'
रमेश ने कहा कि 'कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सुझाव पर भूमि अधिग्रहण विधेयक के शीर्षक में बदलाव किया गया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि यूपीए सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है. राहुल ने कहा था कि उचित मुआवजे और पुनर्वास पैकेज का अधिकार जरूरी बात है जिसपर जोर दिए जाने की आवश्यकता है. इस तरह नया शीषर्क आया.