scorecardresearch
 

राहुल ही बनेंगे अगले पीएम: सुशील कुमार शिंदे

होली की मस्‍ती का खुमार था या कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने का मौका कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस 2014 में तीसरी बार चुनाव जीतेगी और राहुल गांधी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे.

Advertisement
X

होली की मस्‍ती का खुमार था या कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने का मौका कि गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस कांग्रेस 2014 में तीसरी बार चुनाव जीतेगी और राहुल गांधी ही अगले प्रधानमंत्री होंगे.

Advertisement

जवानों का हौसला बढ़ाने राजस्‍थान के जैसलमेर के बाबलियान चौकी पर होली खेलने पहुंचे शिंदे ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी और मेरी इच्‍छा है कि राहुल गांधी देश के अगले प्रधानमंत्री बने.

सेना के जवानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए उन्‍होंने कहा कि जवानों को रिटायरमेंट के बाद एक्‍स सर्विसमैन का दर्जा मिलेगा. शिंदे संभवत: पहले गृहमंत्री हैं जो होली मनाने सीमा पर पहुंचे. होली के दिन इस बड़ी घोषणा से जवानों में बहुत खुशी है. शिंदे ने कहा कि मैंने कई होली मुंबई में खेली है लेकिन आज जवानों के साथ होली खेलकर मुझे पता चला कि यह होली सबसे शानदार है.

पीएम उम्‍मीदवारी को लेकर राहुल ने पार्टी के अंदर बड़े सख्‍त लहजे में यह बात कही है कि इस बारे में मेरे नाम पर कोई बयान ना दे लेकिन कांग्रेस और मं‍त्रिपरिषद के बड़े नेता भी इस पर बाज नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement