कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए 26-27 अगस्त को भारत-पाकिस्तान सीमा का दौरा करेंगे. वो पुंछ और लद्दाख भी जा सकते हैं. वहां वे ग्रामीणों से मुलाकात करेंगे.
कांग्रेस साधेगी PM मोदी पर निशाना
सूत्रों के मुताबिक, राहुल बॉर्डर के आसपास बसे गांवों में जाकर उन लोगों से मुलाकात करेंगे, जो सीमापार से हो रही फायरिंग की मार झेल रहे हैं. राहुल के दौरे से पहले कांग्रेस प्रधानमंत्री पर
निशाना साधेगी कि मोदी बॉर्डर पर नहीं गए, जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष वहां जाएंगे.
अमेठी का दौरा करके आए हैं राहुल
राहुल हाल में वे अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी से दो दिन का दौरा करके लौटे हैं.