देशभर में फसल को पहुंचे व्यापक नुकसान और किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों गांवों के दौरे पर हैं. पंजाब और महाराष्ट्र में किसानों से मिलने के बाद अब राहुल इस महीने तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे.
राहुल मई के दूसरे या तीसरे हफ्ते में राज्य का दौरा करने वाले हैं. इस दौरे के दौरान वह आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों से मिलेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली शब्बीर ने कहा, 'दिन अभी निर्धारित नहीं है लेकिन यह दो दिवसीय दौरा होगा.' राहुल आदिलाबाद जिले में निर्मल का दौरा करेंगे और वह किसानों एवं जनजातीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे.
तेलंगाना कांग्रेस के उपाध्यक्ष शब्बीर ने कहा कि राहुल के इस दौरे पर कोई सार्वजनिक सभा नहीं होगी. इसकी जगह वह कई गांवों की पदयात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि
राहुल के दौरे से कार्यकर्ताओं में जोश आएगा और उनका मनोबल बढ़ेगा.
याद रहे कि कांग्रेस ने ही तेलंगाना राज्य के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन पार्टी को प्रदेश में इसका लाभ नहीं मिला. पिछले साल अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में 119 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी को महज 26 सीटें मिली हैं.
इनपुट IANS