कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संगठन में अपनी पकड़ मज़बूत करने का अभियान शुरू कर दिया है.
खबर है कि राहुल ने अपनी नई टीम का खाका तैयार कर लिया है और उस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंजूरी भी ले ली है. जल्द ही राहुल की नई टीम का ऐलान हो सकता है.
सूत्रों से मिल रही खबर के मुताबिक मीनाक्षी नटराजन जो अभी कांग्रेस सचिव हैं, उन्हें तरक्की देकर महासचिव बनाया जा सकता है. युवक कांग्रेस में काम कर रहीं कृष्णा बेरे गौडा को राहुल की टीम में जगह मिल सकती है. कृष्णा को सचिव पद दिया जा सकता है.
दूसरी तरफ़ कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को आराम देने की तैयारी है. खबरों के मुताबिक मोहसिना किदवई, कांग्रेस महासचिव पद से हट सकती हैं. तो कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा को भी आराम करने की सलाह दी जा सकती है.