scorecardresearch
 

किसान कर्ज माफी पर 6 अक्टूबर को राहुल की मेगा रैली की तैयारी

मेगा रैली में घोषणा हो सकती है कि, यूपी के साथ ही जिस भी राज्य में पार्टी की सरकार बनेगी वहां 10 दिन में किसान का कर्ज माफ होगा और केंद्र में बनी तो देश भर के किसानों का कर्ज माफ होगा.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

Advertisement

यूपी में 27 सालों से सत्ता से बाहर कांग्रेस ने दांव अब किसान वोट बैंक पर लगा दिया है. खुद राहुल देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा कर रहे हैं और नारा दे रहे हैं कि, किसान का कर्ज माफ और बिजली का बिल हाफ. राहुल की ये किसान यात्रा 5 अक्टूबर को खत्म हो रही है. ऐसे में यात्रा खत्म होने के बाद माहौल बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने प्लान किया है कि, 6 अक्टूबर को किसानों के मुद्दे पर एक मेगा रैली की जाए.

यूपी या दिल्ली में हो सकती है बड़ी रैली
वैसे तो राहुल की किसान यात्रा 5 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से दिल्ली में खत्म हो रही है, इसीलिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश या दिल्ली में में एक बड़ी रैली 6 अक्टूबर को करने की तैयारी है, जिसमें कम से कम एक लाख लोग रहें. दरअसल, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश ,पंजाब के प्रदेश प्रमुखों को पार्टी ने दिल्ली तलब किया है. उनसे पब्लिक लाने की बात तो कही ही जायेगी, साथ ही रैली की जगह को लेकर भी बात होगी, जिसके बात रैली स्थल की घोषणा होगी.

Advertisement

10 दिन में होगा किसानों का कर्ज माफ
असल में पार्टी में राय बनी है कि, कांग्रेस ने ही 2008 में किसानों का कर्ज माफ किया था. इसलिए मेगा रैली में घोषणा हो कि, यूपी के साथ ही जिस भी राज्य में पार्टी की सरकार बनेगी वहां 10 दिन में किसान का कर्ज माफ होगा और केंद्र में बनी तो देश भर के किसानों का कर्ज माफ होगा. इसी के चलते ये तय होना है कि, मेगा किसान रैली पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हो या दिल्ली में. हालांकि यह तो तय है कि, राहुल की किसान यात्रा के खत्म होते ही 6 अक्टूबर को मेगा किसान रैली का आयोजन कांग्रेस करने जा रही है.

Advertisement
Advertisement