कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने जेटली की पत्नी संगीता जेटली को पत्र लिखकर दुख जताया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद अरुण जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया था.
I am sorry to hear about Mr Arun Jaitley's passing. My condolences to his family and friends. May he rest in peace.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 24, 2019
इसके बाद श्रीनगर से दिल्ली लौटने के बाद राहुल गांधी अपनी मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ दिवंगत अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके घर पहुंचे थे. गौरतलब है कि सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद जेटली को 9 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां शनिवार दोपहरउन्होंने अंतिम सांस ली.