कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखकर अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की मांग की है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर के इस दावे को खारिज कर दिया कि गैस की अनुपलब्धता इस परियोजना के लिए अड़चन बन गई थी. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह को लिखी चिट्ठी में कहा, 'मैं गंभीरता से यह उम्मीद करता हूं कि आप अपने लंबे अनुभव की मदद से उत्तर प्रदेश के किसानों का संरक्षण करने में मदद करेंगे और प्रोजेक्ट के पुनरुद्धार को सुनिश्चित करेंगे.'
प्रोजेक्ट के बारे में हरसिमरत कौर के बयान में कही गई तारीखों का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि पार्क की मंजूरी देने में न तो भूमि और न ही गैस अड़चन थी. इसके बावजूद कौर के मंत्रालय ने 30 जून 2014 को इसे दी गई मंजूरी को रद्द कर दिया. यह काम बीजेपी सरकार के शपथ लेने के बमुश्किल एक महीने बाद किया गया.
उन्होंने कहा कि वह कौर की चिट्ठी में बताए गये कारणों और तिथिक्रम को पढ़कर निराश हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, 'हरसिमरत कौर बादल के मंत्रालय ने विशेष मकसद वाले कोष (एसपीवी) की इजाजत को 30 सितंबर 2014 तक बढ़ाने के बारे में 16 जून 2014 और 30 जून 2014 के अनुरोधों को खारिज कर दिया था जिसके बारे में मेरा मानना है कि वह उत्तर प्रदेश के किसानों के खिलाफ है.'
- इनपुट भाषा