केरल में कांग्रेस की सरकार है और इस सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप भी लग चुके हैं. ऐसे में यहां जब कांग्रेस के उपाध्यक्ष और संभावित पीएम कैंडिडेट राहुल गांधी रोड शो करने पहुंचे, तो सभी की निगाहें उन पर ही लगी थीं. मगर इस दौरान किसी की भी नजर राहुल गांधी को रोड शो में घुमाने वाली कार के फ्यूल मीटर पर नहीं गई. नतीजा ये रहा कि बीच रोड शो कार का पेट्रोल खत्म हो गया. इतना ही नहीं शो के दौरान राज्य सरकार के एक मंत्री भी भीड़ के नीचे कुचल कर चोटिल हो गए.
राहुल गांधी केरल में जो यात्रा कर रहे हैं, उसका नाम है युवा केरल यात्रा, यह अलापूझा के नूरैंड इलाके में हो रही है. इस यात्रा के दौरान सिर्फ राहुल की गाड़ी का तेल ही खत्म नहीं हुआ, बल्कि श्रम और रोजगार राज्य मंत्री के सुरेश को चोट भी लग गई. ऐसा शो में शामिल होने आई भीड़ में भगदड़ के चलते हुआ.
इस बारे में आज तक से बात करते हुए के. सुरेश ने कहा कि मैं यात्रा के दौरान गिर गया और उसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भगदड़ सी मच गई. इसके चलते मैं उनके पैरों के नीचे कुचलकर घायल हो गया. मंत्री जी के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल गांधी को चूमने और उनसे हाथ मिलाने के लिए उत्सुक थे.
‘राहुल के फेर में मुझे नहीं देखा कार्यकर्ताओं ने’
सुरेश के मुताबिक राहुल गांधी से हाथ मिलाने के लिए कार्यकर्ता इतने ज्यादा जोश में थे, कि उन्हें सड़क पर गिरा हुआ मैं नजर ही नहीं आया. इस दौरान कई और लोग मेरे ऊपर गिर गए. कुछ देर बाद किसी कार्यकर्ता ने मुझे पहचाना और बाहर निकलने में मदद की. बाद में मंत्री जी को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ अस्पताल जाना पड़ा. बताया जाता है कि उनके अंगूठे का नाखून उखड़ गया, जिसे सर्जरी कर निकाला गया. उधर यात्रा आगे जाकर फिर रुक गई. इसकी वजह थी फ्यूल की कमी. नतीजतन, मनकोंब इलाके के एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी ले जाई गई और दोबारा पेट्रोल भरवाने के बाद ही यात्रा आगे बढ़ी.
पहले पैदल चले फिर कार पर सवार हुए
बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति से प्रेरित होकर राहुल गांधी यह युवा यात्रा निकाल रहे हैं. यात्रा के दौरान राहुल पहले सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कुछ देर तक सड़क पर पैदल चले और फिर पुलिस की गाड़ी पर सवार हो गए. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो रही थी और केरल पुलिस भी इसे संभालने में मशक्कत करती नजर आ रही थी.
राज्य के गृह मंत्री रमेश चेन्निथला ने भी कहा कि हां, ये सच है कि राहुल जी की गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया था. लेकिन चेन्निथला ने किसी भी तरह की सुरक्षा चूक से इनकार किया. उन्होंने कहा कि भीड़ के दबाव के चलते राहुल की गाड़ी का शीशा टूट गया था. इसके चलते उन्हें दूसरी कार में शिफ्ट कर दिया गया.
फ्लॉप पब्लिसिटी स्टंट है ये, बोली आप और बीजेपी
उधर राहुल के इस सियासी कदम को विपक्षी पार्टियों ने सिरे से खारिज कर दिया. बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने इसे राहुल गांधी का चुनावी स्टंट बताया और कहा कि पब्लिक पर इसका कोई असर नहीं होगा.