scorecardresearch
 

गुजरात में जमीन नहीं तमाचा मिलेगा: राहुल गांधी

यूपी के देवरिया में शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. भाषण के दौरान राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने पूरा पैसा लेकर एक व्‍यवसायी अडानी को पैतालीस हजार एकड़ जमीन एक रुपये मीटर के हिसाब से दे दी.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

यूपी के देवरिया में शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. भाषण के दौरान राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने पूरा पैसा लेकर एक व्‍यवसायी अडानी को पैतालीस हजार एकड़ जमीन एक रुपये मीटर के हिसाब से दे दी.

Advertisement

राहुल ने लोगों से बात करते हुए पूछा कि यहां क्या जमीन रेट है, जिस पर एक शख्स ने कहा कि 10 लाख कट्ठा, इस पर राहुल गांधी ने नाम पूछते हुए कहा कि श्रीवास्तव जी आप पांच रुपये लेकर गुजरात चले जाइए पांच मीटर जमीन खरीदिए तो जमीन के बदले आपको तमाचा मिलेगा. पूछा जाएगा क्या तुम्हारा नाम अडानी है अडानी नाम है तो बात करो.

राहुल गांधी ने कहा कि 2004 में विपक्ष ने नारा दिया था 'इंडिया शाइनिंग, हिंदुस्‍तान चमक गया, लेकिन न तो किसान चमके और न ही मजदूरों के घर चमके. राहुल ने आगे कहा, 'अडानी जी का नाम सुना है आपने. अडानी गुजरात के बिजनेसमैन हैं. मोदी जी ने किसानों का पैसा लिया, किसानों की जमीन ली. 45 हजार एकड़ जमीन उन्होंने अडानी को दी, अब आप पूछोगे किस रेट पर दी तो एक रुपये मीटर में दी.

Advertisement

विपक्ष की विचारधारा है, दूसरी उनकी सोच है प्रगति हो बस दो तीन बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा हो. किसान की जमीन जाए, मजदूर को कुछ नहीं मिले. पूरा का पूरा फायदा दो तीन लोगों को जाए.

Advertisement
Advertisement