कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को दिल्ली पहुंचे और इसके साथ ही उनकी लगभग एक महीने चली किसान यात्रा भी पूरी हो गई. दिल्ली आते ही राहुल गांधी ने भैरों मंदिर गए लेकिन वहां कांग्रेस पार्टी के दो गुट आपस में भिड़ गए. हालांकि इस झड़प पर राहुल गांधी चुप्पी साधे रहे.
खबरों की माने तो यह झड़प भूपिंदर सिंह हुड्डा और अशोक तंवर के समर्थकों के बीच हुई. इस दौरान लाठियां भी चलीं और अशोक तंवर को चोट पहुंची है. हालांकि हुड्डा को किसी तरह के नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. जब 'आज तक' के रिपोर्टर ने राहुल गांधी से इस बारे में सवाल किया तो तीन बार सवाल सुनने के बावजूद राहुल ने कोई जवाब नहीं दिया.
यह झड़प तब शुरू हुई जब कथित तौर पर हुड्डा समर्थकों ने अशोक तंवर का पोस्टर फाड़ दिया. इसके बाद तंवर समर्थक हुड्डा के सपोटर्स से जा भिड़े. कुछ ही देर में दोनों गुटों के बीच लाठियां तक चल पड़ीं. लाठीबाजी में कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित कई समर्थकों को चोट आई.
राहुल गांधी बीते 26 दिन से उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा पर थे. उन्होंने 6 सितंबर को देवरिया से अपनी किसान यात्रा शुरू की थी. इस दौरान उन्होंने 3,438 किलोमीटर यात्रा की और 48 जिलों में 141 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया.
राहुल ने इस यात्रा में 26 खाट सभाएं, 26 रोड शो किए. जहां उन्होंने किसानों की परेशानियां सुनी. साथ ही किसानों से लोन माफी करने के लिए 75 लाख आवेदन इकट्ठे किए.