कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को हरियाणा के एक गांव में जमीन गिफ्ट की है. यह जमीन ठीक उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की जमीन के बगल से है.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में बताया गया है कि राहुल गांधी ने पलवल जिले के हसनपुर गांव में 3 मार्च 2008 को 6 एकड़ जमीन करीब 26.47 लाख रुपये में खरीदी थी. ठीक इसी दिन प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने हसनपुर में 36.90 लाख रुपये में करीब 9 एकड़ कृषियोग्य जमीन खरीदी. रिपोर्ट के मुताबिक राहुल ने 2012 में यह जमीन अपनी बहन प्रियंका को गिफ्ट कर दी.
गिफ्ट का मामला ऐसे समय उठा, जब देश की राजनीति में रॉबर्ट वाड्रा-डीएलएफ डील बवंडर मचा रही थी. राहुल ने 26 जुलाई 2012 को प्रियंका को यह जमीन गिफ्ट की और इसके तीन महीने बाद ही अक्टूबर में हरियाणा के आईएएस अफसर अशोक खेमका ने रॉबर्ट वाड्रा के कुछ जमीनी सौदों को रद्द कर दिया था. खेमका ने वाड्रा की कंपनी पर फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी के आरोप भी लगाए थे.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले राहुल गांधी पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि उन्होंने करीब चार साल पहले खरीदी गई छह एकड़ से ज्यादा जमीन बहन प्रियंका को उपहार में दे दी.
रजिस्ट्री के दस्तावेजों के आधार पर पहले राहुल खुद इस जमीन पर खेती करते थे और अब प्रियंका इस पर खेती कर रही हैं. चौटाला ने अपने आरोपों को साबित करने के लिए जमीनों के दस्तावेज भी उपलब्ध कराए थे.