शीना बोरा मर्डर केस में इंद्राणी लगातार घिरती जा रही हैं. ताजा कड़ी में पुलिस पुलिस ने इंद्राणी से एक और सूटकेस बरामद किया है. यह वैसा ही है, जैसा शीना के शव के टुकड़े रखने के लिए इस्तेमाल किया गया था.
सूत्रों के मुताबिक यह सूटकेस मिखाइल की हत्या कर उसके शव के टुकड़े रखने के लिए था. लेकिन मिखाइल किसी तरह बचकर भाग निकलने में कामयाब रहे थे. मिखाइल ने पुलिस से पूछताछ में बताया था कि शीना के गायब होने से कुछ दिन पहले ही इंद्राणी ने उन्हें भी बुलाया था और संजीव खन्ना की मौजूदगी में उन्हें ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था.
ये राज खुलता तो 3 साल पहले सुलझ जाती गुत्थी
सूत्रों के मुताबिक राहुल को शीना का पासपोर्ट उनके अंधेरी वाले फ्लैट पर मिला था. यह बात तब की है जब इंद्राणी ने दावा किया था कि शीना अमेरिका चली गई है. राहुल और शीना अंधेरी में साथ-साथ रहते थे. लेकिन राहुल ने यह बात पुलिस को नहीं बताई थी, क्योंकि पुलिस से उनका भरोसा उठ गया था.
लेकिन इंद्राणी कबूलने को तैयार नहीं
सूत्रों के मुताबिक राहुल अपनी सौतेली मां इंद्राणी के देहरादून वाले घर जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी बैग में उन्हें शीना का पासपोर्ट मिला. जब उन्होंने इस बारे में पूछा तो इद्राणी ने कह दिया कि शीना दूसरे पासपोर्ट से अमेरिका गई है.
इसी पर पिता पीटर से भी हुई थी बहस
राहुल ने पासपोर्ट मिलने के बाद अपने पिता पीटर मुखर्जी से भी कहा था कि इंद्राणी झूठ बोल रही है. इस पर पिता-पुत्र में तीखी बहस भी हुई थी. राहुल लैंडलॉर्ड के यह बताने के बाद देहरादून गए थे कि शीना ने पत्र लिखकर कहा है कि वह अमेरिका जा रही है. लीज और लाइसेंस कैंसिल कर दें.
पुलिस से इसलिए उठा राहुल का भरोसा
शीना के गायब होने के बाद सबसे पहले पुलिस के पास पहुंचने वाले राहुल ही थे. पहले वह खार पुलिस स्टेशन गए, फिर वर्ली. लेकिन कोई भी कार्रवाई न होने पर उनका भरोसा उठ गया.