कॉरपोरेट मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री पद पर राहुल गांधी का समर्थन करेंगे, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शायद उन्हें इस पद के लिए पेश न करे.
सचिन ने इस बात को रेखांकित किया कि उनकी पार्टी युवा नेताओं को बढ़ावा दिया है. पायलट ने कहा, 'राहुल गांधी में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है. बीजेपी नेताओं की तरह उनके जीवन का ध्येय प्रधानमंत्री बनना नहीं है, बल्कि पार्टी को मजबूत करना है. प्रधानमंत्री ने उनसे कई बार सरकार में शामिल होने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया. वह विविधताओं से भरे भारत जैसे बड़े देश का नेतृत्व कर सकते हैं.'
रविवार को पायलट ने कहा कि यदि कांग्रेस अपने उपाध्यक्ष को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं भी घोषित करती है, तो भी राहुल गांधी वर्ष 2014 में होने जा रहे आम चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे.
पायलट ने कहा, 'हमारे देश के चुनाव अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव जैसे नहीं होते. अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव व्यक्तित्व पर आधारित होता है, लेकिन राहुल गांधी आगे रह कर पार्टी का नेतृत्व करेंगे और वह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ अग्रणी प्रचारकों में रहेंगे.'
पायलट ने कहा, 'राहुल को पेश किए जाने की जरूरत नहीं है. वह अखिल भारतीय नेता हैं और उनकी व्यापक स्वीकार्यता है.'
35 वर्षीय पायलट लोकसभा में राजस्थान की अजमेर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की 2014 के आम चुनाव बाद सत्ता में तीसरी बार वापसी होगी.