उत्तर प्रदेश के भट्टा परसौल गांव की राहुल गांधी की दूसरी यात्रा को भाजपा ने ‘राजनीतिक तमाशा’ बताते हुए कहा कि अगर कांग्रेस किसानों की इतनी ही हितैषी है तो उसे जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक संसद में लाना चाहिए.
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यह सब राजनैतिक नौटंकी है. आप इसे राजनीतिक स्टंट भी कह सकते हैं. इसके अलावा यह कुछ नहीं है.’ सिंह ने कहा कि यह प्रस्तावित संशोधन विधेयक संसद में जल्दी लाना संप्रग सरकार की जिम्मेदारी है जिसकी अगुवाई कांग्रेस कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस 2007 से इस विधेयक को दबाए बैठी है. अगर वह किसानों की मदद ही करना चाहती है तो वह विधेयक लाए. भाजपा पहले ही कह चुकी है कि वह किसानों को लाभ पंहुचाने वाले संशोधनों का समर्थन करेगी. वह संसद के दोनों सदनों से इसे पारित कराने में सरकार को सहयोग देगी.’
राहुल भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान आंदोलन का केन्द्र बने इन गांवों में दो महीना पहले गए थे. तब उन्हें मध्यरात्रि को गिरफ्तार किया गया था.
उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को राजनीतिक चुनौती देने के इरादे से वह फिर भट्टा परसौल पंहुचे. प्रदेश में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं. प्रदेश की अपनी ‘किसान संदेश यात्रा’ के तहत पहले पड़ाव के रूप में राहुल भट्टा परसौल गए.