scorecardresearch
 

अनंतपुर में 10 km की पदयात्रा पर निकले राहुल, बोले- 'किसानों की जमीन लेना चाहते हैं PM'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 10 किलोमीटर की पदयात्रा पर हैं. वह यहां किसानों और स्वसहायता समूहों से मुलाकात करके उनकी समस्याएं जानेंगे.

Advertisement
X
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 10 किलोमीटर की पदयात्रा पर हैं. यहां वह किसानों और स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात करके उनकी समस्याएं जान रहे हैं.

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस दौरान भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की जमीन लेना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें ऐसा नहीं करने देगी. राहुल ने कहा, 'कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को किसानों की ताकत दिखाने का फैसला कर लिया है.'

राहुल पहले ओबुलादेवारा चेरुवु गांव से ममिलाकुंटापल्ली गांव जाएंगे, जहां वह किसानों, बुनकरों और छात्र-छात्राओं से मुलाकात करेंगे. राहुल ने उसी गांव से अपनी पदयात्रा शुरू की जहां 1979 में इंदिरा गांधी ने एक बैठक की थी.

किसानों-मजदूरों से करेंगे बात
पदयात्रा के दौरान राहुल तीन गांवों के किसानों और मनरेगा मजदूरों से बात करेंगे. वह किसान हरिनाथ रेड्डी के परिवार से भी मुलाकात करेंगे जिन्होंने कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी. राहुल हाल के दिनों में पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान में ऐसी पदयात्राएं कर चुके हैं. आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन रघुवीरा रेड्डी ने बताया, 'वह 10 किलोमीटर पैदल चलेंगे. इंदिरा गांधी ने 1979 में यहां एक सभा को संबोधित किया था. राहुल छात्र-छात्राओं, किसानों और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं से तीन-चार जगहों पर बातचीत करेंगे.'

 

Advertisement
Advertisement