कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 10 किलोमीटर की पदयात्रा पर हैं. यहां वह किसानों और स्वसहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात करके उनकी समस्याएं जान रहे हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस दौरान भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों की जमीन लेना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस उन्हें ऐसा नहीं करने देगी. राहुल ने कहा, 'कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को किसानों की ताकत दिखाने का फैसला कर लिया है.'
राहुल पहले ओबुलादेवारा चेरुवु गांव से ममिलाकुंटापल्ली गांव जाएंगे, जहां वह किसानों, बुनकरों और छात्र-छात्राओं से मुलाकात करेंगे. राहुल ने उसी गांव से अपनी पदयात्रा शुरू की जहां 1979 में इंदिरा गांधी ने एक बैठक की थी.
The Congress Party &I are not scared of anything.I am here to tell you that the Congress Party is going to fight for special status for AP
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 24, 2015
किसानों-मजदूरों से करेंगे बातWhy are these two parties not fighting for the special status?Why are these two parties not fighting for Polavaram?
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 24, 2015
आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एन रघुवीरा रेड्डी ने बताया, 'वह 10 किलोमीटर पैदल चलेंगे. इंदिरा गांधी ने 1979 में यहां एक सभा को संबोधित किया था. राहुल छात्र-छात्राओं, किसानों और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं से तीन-चार जगहों पर बातचीत करेंगे.'