उत्तर भारतीयों के साथ मुंबई में हुए मारपीट की घटना पर बिहार के सभी नेताओं ने सोवमार शाम प्रधानमंत्री से मुलाकात कर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना पर पाबंदी लगाने और राज ठाकरे को गिरफ्तार करने की मांग की. प्रधानमंत्री ने बिहार के नेताओं से कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं आप लोगों की चिंता से सौ फीसदी सहमत हूं. यह देश की एकता और अखंडता का मामला है.
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद केंद्रीय रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मुंबई में आज जिस बच्चे की हत्या की गई वह कोई आतंकवादी नहीं था. मुंबई पुलिस ने उसकी हत्या की है. लालू ने कहा कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री के बयान को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. महाराष्ट्र पुलिस पर हत्या का मामला चलना चाहिए और राहुल की हत्या की न्यायिक जांच होनी चाहिए.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज मुंबई में जिस प्रकार से राहुल की हत्या की गई उसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने बिहार की जनता से भी शांति बनाएं रखने की अपील की. नीतीश ने कहा कि मुंबई में जिस प्रकार से राहुल की हत्या की गई, उसकी जानकारी लेने के लिए बिहार से आईजी रैंक के एक अधिकारी को मुंबई भेजा गया है. नीतीश ने प्रधानमंत्री से उत्तर भारतीयों के साथ हुई घटना पर न्याय की मांग की और आज की घटना की न्यायिक जांच कराने का अनुरोध किया.
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा है कि किसी राज्य का गृहमंत्री गोली के बदले गोली की बात करता है तो उससे न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती. इस प्रकार के गैर जिम्मेदराना बयान से देश की एकता और अखंडता को खतरा है. पासवान ने कहा कि कुछ नेताओं ने केंद्र से धारा 356 के तहत राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है.